Friday, February 15, 2019

PACL - HOW TO FILE FOR REFUND CLAIM ONLINE PACL



HOW TO FILE REFUND CLAIM APPLICATION PACL. PEARLS CLAIM REFUND ONLINE,
नमस्कार दोस्तों यदि PACL में अपने पैसे इन्वेस्ट किये है और आप नहीं निकल पाए है तो आपके लिए बहोत ही खुश खबरी की बात है आप निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आपके पैसे रिफंड ले सकते है।



PACL FAQ AND PUBLIC NOTICE BY SEBI:-

फरवरी 08, 2019PR सं .: 6/2019
पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों से दावा आवेदनों की प्राप्ति न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम. लोढ़ा समिति (पीएसीएल लिमिटेड के मामले में) भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय, सुब्रत भट्टाचार्य वी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया और अन्य जुड़े मामलों में दिनांक 02 फरवरी, 2016 को सेबी के अनुसार गठित एक समिति है न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम की अध्यक्षता में PACL Ltd की संपत्तियों को बेचने के लिए लोढ़ा, और PACL लिमिटेड ("समिति") में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को वापस करने के लिए बिक्री आय का उपयोग करते हुए समिति ने पहली बार में, सम्मान के साथ दावे के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की। PACL के निवेशक जिनकी कुल बकाया राशि (प्रिंसिपल) PACL के साथ रु। 2,500। सत्यापन के बाद, आदेशों में पाए जाने वाले दावों के संबंध में धनवापसी की गई। उक्त प्रक्रिया अब संपन्न हो चुकी है। समिति ने अब PACL लिमिटेड के साथ बकाया दावों वाले सभी निवेशकों से दावे प्राप्त करने का फैसला किया है। अपने दावों को प्रस्तुत करने के इच्छुक निवेशक समर्पित वेबसाइट http://sebipaclrefund.co.in/ पर पहुंच सकते हैं। यह सूचित किया जाता है कि अंग्रेजी और हिंदी में डेमो वीडियो, दावा आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को दर्शाते हुए, उपरोक्त वेबसाइट पर प्रदान किए गए हैं और किसी भी दावे के आवेदन को जमा करने से पहले इसे देखा जा सकता है। इसके अलावा, निवेशकों को उनके मूल पीएसीएल पंजीकरण प्रमाणपत्रों के साथ भागीदारी के खिलाफ चेतावनी दी जाती है, जब तक कि समिति से प्राप्त विशिष्ट सूचना पर। यह स्पष्ट किया जाता है कि दावा की गई धनवापसी का पूरा होना केवल आवेदनों की प्राप्ति की पूरी प्रक्रिया के पूरा होने पर माना जाएगा और यह समिति के पास धन की उपलब्धता पर आधारित होगा। दावा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2019 है।

HOW TO FILE ONLINE FOR PACL CLAIM ONLINE?

  1. सबसे पहले आप http://sebipaclrefund.co.in पर विजिट करे। 
  2. इस वेबसाइट को आप Google Chrome में खोले।
  3. What is the process of Registration Claim Online PACL?

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपका PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा डालना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर भेजा जायेगा OTP नंबर सबमिट करने के बाद आपका रेजिट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा। आप CLAIM की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। 

4. How do i login for my Claim Application? 

सफलतापूर्वक रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको पासवर्ड बनाने का बोलै जायेगा जिसमे आप  एक बड़ा अक्षर (A-Z) एक अंक (0-9) और एक विशेष चिन्ह अवश्य शामिल करे। पासवर्ड बनाने के बाद आप Login पर क्लिक करे। उसके बाद आपको PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।


5. What information do I need to submit in the claim application form?

आपको Claim करने के लिए आपका नाम अपने PACL के प्रमाणपत्र के अनुसार ही डाले आपके Claim की रकम (रू. में) उल्लेख करे, साथ ही अपना नाम चेक करले की आपका नाम PANCARD तथा BANK ACCOUNT में भी उसी प्रकार का हो जैसा PACL के प्रमाणपत्र पर है। यदि इस नाम में किसी प्रकार की त्रुटि है तो इससे सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स उपलोड करे।

6. What are the documents that I need to upload ?

आपको Claim दवा प्रस्तुत करने के लिए आपका, PACL का प्रमाणपत्र , पैनकार्ड ,(यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करे) हाल ही में खिचवाई गई पासपोर्ट आकार की फोटो, रद्द किये हुए चेक (जिस पर आपका नाम छप्पा हुआ हो) की कॉपी या sebipaclrefund.co.in पर उपलब्ध निर्धारित फार्मेट के अनुसार बैंक के पत्रशीर्ष (लेटर हेड) पर बनकर का प्रमाण पत्र), और रसीदे (यदि कोई हो).


अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
PACL के claim के लिए यहाँ क्लिक करे। 




आशा करता हु दोस्तों आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको  परेशानी आती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इसी प्रकार की जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारी website www.gksmartideas.com के साथ जुड़े रहिये। 







यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आपके मन में इससे पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट  जरूर बताये।  यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो एक Whatsapp Group में जरूर Share करे। 

Follow on :-

Website       :-      www.gksmartideas.com
Facebook    :-      Facebook Page
इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ। 

10 comments:

Thanks for visit my page