गूगल पे (Google Pay) एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे.
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है मेरे डेली ब्लॉग साइट पर. आज में आप सबको एक ऐसी आप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहा हु जिसके बारे में आपने सुना होगा जरूर पर आपने उपयोग नहीं किया होगा. उस एप्लीकेशन का नाम है (Google Pay). यह एप्पलीकेशन पहले (TeZ) के नाम से उपलब्ध थी गूगल प्ले स्टोर पर अभी हाल ही में इस एप्लीकेशन को गूगल ने अपने गूगल सर्विसेज के अंदर शामिल कर दिया है. जिससे आप हर प्रकार के भुगतान के लिए गूगल की सिक्योरिटी के साथ सभी प्रकार के पेमेंट गूगल पे के जरिये कर सकते है. Google Pay बहोत ही सुरक्षित और फ़ास्ट भुगतान का एक आसान तरीका है.
आइये जानते है कैसे इनस्टॉल करना है Google Pay को अपने मोबाइल फ़ोन में और कैसे करे उपयोग।
1 सबसे पहले Google Play Store को खोले अपने मोबाइल में और Google Pay सर्च करे. कुछ इस तरह से आपको स्क्रीन दिखाई देगा। Google play store में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
Install बटन पर क्लीक करे. (Next Screen तो आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
जिसमे आपको अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
मोबाइल नंबर डालने का बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक (OTP) प्राप्त होगा जिसे एंटर करे. उसके बाद कुछ इस तरह की स्क्रीन खुलेगी आपके मोबाइल में.
फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे. अब आपका Google Pay एप्लीकेशन काम करने के लिए तैयार है.
अब आपको इस एप्लीकेशन क अंदर अपना बैंक अकाउंट एड करना होगा।
आइये देखते है उसकी प्रोसेस क्या है।
जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन करते है दाए और ऊपर की साइड में (Add account) का विकल्प आपको मिल जायेगा उस पर क्लिक कीजियेगा।
(Add account) पर क्लीक करने के बाद आपको अपनी बैंक को चुनना होगा। जैसा की आगे के स्क्रीन में बताया गया है. आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक पर क्लीक करे.
आप जैसे ही बैंक को चुनेंगे आपके मोबाइल नंबर से आपकी बैंक में ऑटोमेटिकली एक सन्देश (Massage) भेजा जायेगा, जिसके द्वारा आपके बैंक की डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी और आपका बैंक अकाउंट ढूंढा जायेगा।
ऑटोमेटिकली प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर का लास्ट का 4 डिजिट दिखाया जायेगा.
आपको अपना अकाउंट नंबर वेरीफाई करने के बाद उस पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके मोबाइल में कुछ इस स्क्रीन देगी।
इसके अंदर आपको अपना जिस बैंक का अकाउंट नंबर ऐड किया हो उस बैंक का ATM card का लास्ट का 6 डिजिट नंबर डालना है उसके बाद ATM Card की Expiry Date डालनी है.
उसके बाद आपके नंबर पर एक फिर से (OTP) प्राप्त होगा. और उसके निचे एक दूसरा ऑप्शन दिया होगा जिसमे आपको एक (UPI) पिन सेट करना होता है जो एक सिक्योरिटी परपज से किया जाता है. आपका (UPI) किसी के साथ शेयर न करे क्योकि आपका (UPI) के द्वारा ही आपके सारे लेनदेन होंगे।
(UPI) पिन सेट करने के बाद में आपको निचे दिखये गए स्क्रीन की तरह आपकी एप्लीकेशन खुलेगी.
अब आप अपनी Google Pay के द्वारा किसी भी प्रकार का लेनदेन कर सकते है.
आप किसी को भी रूपये इंस्टेंट ट्रांसफर कर सकते है. अपना मोबाइल बिल पे कर सकते है और बहोत सारी सुविधा उपलब्ध करता है जो आप Google Pay एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद देख सकते है.
एक खास बात आप Google Pay के द्वारा पेमेंट करने पर रिवॉर्ड भी पाते है.
अगर आप अपने दोस्तों क साथ इस एप्लीकेशन को शेयर करते हो तो आपको इसका रिवॉर्ड मिलता Rs.51/- वो भी सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है. ऐसे ही आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करके रिवार्ड्स जित सकते है।
धन्यवाद दोस्तों अपना कीमती समय निकलने के लिए कैसी लगी आपको ये जानकारी कैसी निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताये. यदि आप किसी विशेष विषय (Particular Topic)पर जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताये। और जुड़े रहिये मेरे ब्लोग पेज के साथ जहा आपको समय समय कुछ नया और रोज की दिनचर्या में काम आने वाले टॉपिक पर उपडेट मिलती रहेगी.
For Example:- ऑनलाइन पैन कार्ड कै लिए कैसे अप्लाई करे.
ऑनलाइन पैन कार्ड में करेक्शन कैसे करे. अपने PF के बारे में ऑनलाइन कैसे पता करे.
धन्यवाद ✍
By - Govind Rathore
No comments:
Post a Comment
Thanks for visit my page