चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे 5 मिनिट में
Chori Hua Mobile Dhunde 5 Minute Me Google Ki Help Se.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का एक बार फिर से GKSMARTIDEAS.COM पर. आज के समय में हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल फोन जरूर होता। वर्तमान समय में मोबाइल फोन एक जरुरी साधन बन गया है। साथ ही एक नई समस्या भी बहोत प्रचलन में है अभी वो है मोबाइल का खो जाना या चोरी हो जाना। दोस्तों आज हम एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल का पता बहोत आसानी से लगा सकते है।
आइये जानते है कैसे पता करते है मोबाइल का।
दोस्तों आपने Google का नाम तो सुना ही होगा, दोस्तों जब आपका मोबाइल खो जाये तो आपको अपने कंप्यूटर पर Google ओपन करना है। उसके बाद आपको Google में जाकर Android device manager सर्च करे उसके बाद आपको अपना खोये/चोरी हुए मोबाइल में जो Google का Gmail ID और Password डालना होगा। जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आप के सामने कुछ इस तरह का विंडो खुलेगा।
उसके बाद में आप अपने मोबाइल का लोकेशन देख पाएंगे। आप अपने मोबाइल में Full Volume के साथ 5 मिनट तक रिंगटोन प्ले कर सकते है जिससे यदि मोबाइल आपके आस पास हो तो आप रिंगटोन सुन कर पता लगा सकते है। यदि आपका मोबाइल साइलेंट मोड पर है तब भी रिंग बजेगी।
आपको दूसरा सिक्योर डिवाइस का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर सन्देश छोड़ सकते है तथा एक मोबाइल नंबर दे सकते है उसके बाद आप का मोबाइल लॉक हो जायेगा और स्क्रीन पर वो सन्देश दिखाई देगा जो अपने कंप्यूटर की मदद से छोड़ा है कुछ इस तरह।
उसके बाद यदि आप अपने मोबाइल मेसे सारा Data Delete करना चाहते है तो भी आपको तीसरा ऑप्शन मिलेगा जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल का सारा Data Delete कर सकते है।
यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप यही सारी प्रोसेस Android device manager एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले अपने दोस्त के मोबाइल में फिर अपने मोबाइल का पता कर सकते है।
आपको Android device manager की सहायता से मोबाइल में 4 तरह के ऑप्शन मिल जाते है।
1 Ring
2 Lock
3 Erase
4 Find IMEI Number (यदि आपके पास अपने मोबाइल का IMEI नंबर नहीं है तो (i) Button पर क्लिक करके आप IMEI नंबर का पता कर सकते है।
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो Follow Button क्लीक जरूर करे, अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ।
🤝धन्यवाद 🤝
No comments:
Post a Comment
Thanks for visit my page