Sunday, December 23, 2018

ऑनलाइन (ITR) इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे INCOME TAX RETURN HOW TO FILL ONLINE

ऑनलाइन (ITR) इनकम टैक्स रिटर्न भरे

INCOME TAX RETURN ITR FILL ONLINE





नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सब का मेरे ब्लॉग पर दोस्तों आज का पोस्ट बहोत ही इम्पोर्टेन्ट पोस्ट है जैसा की आप ने ऊपर दिए गए शीर्षक में देख ही लिया होगा। दोस्तों वर्तमान समय में आप सब को पता ही होगा की ITR क्या मायने रखता हम सबके लिए इसलिए दोस्तों वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आज में आपके लिए इस आर्टिकल में आप ऑनलाइन अपना ITR घर बैठे कैसे भर सकते है,कोनसा ITR भरना है उसकी जानकारी लेकर आया हु। 
दोस्तों जानकारी बहोत ही अहम् है इसलिए आपसे निवेदन करना चाहूंगा की अच्छे से समजने के लिए अंत तक जरूर पढ़े। दोस्तों यदि आपने मेरे ब्लॉग को फॉलो नहीं किया है तो में आपसे निवेदन करूँगा की एक बार Follow का बटन Press करके follow जरूर कर दे। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। 


आइये शुरू करते है ITR भरने की प्रक्रिया। 

 दोस्तों सबसे पहले आप सबको बता दू के आपको कोनसा ITR भरना है. आप कोनसी श्रेणी में आते है पता करने के लिए में आपको निचे एक टेबल दे रहा हु जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर पाएंगे आपको कोनसी केटेगरी में ITR भरना है। 


ITR gksmartideas.com


 दोस्तों ऊपर दिए गए टेबल को देख कर आपको समज आ गया होगा की आपको कोनसी केटेगरी में ITR भरना है। दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए में आपको सीधा ले  चलता हु ITR भरने की प्रक्रिया पर। 
दोस्तों सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा।

Salaried व्यक्ति के लिए ITR-1 चुने। 


इनकम टेक्स  वेबसाइट पर जाने के लिए क्लीक करे Click here

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in

आपके सामने कुछ इस प्रकार की वेबसाइट खुलेगी। 

ITR www.gksmartideas.com

सबसे पहले आपको एक बार Income Tax India की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा वेबसाइट पर ऊपर  राइट साइड में Registration YourSelf  का एक ऑप्शन मिलेगा उसे चुने। 

उसके बाद Select User Type में Individual Select करे और Continue करे। 

दोस्तों ध्यान रहे बाकि सब ऑप्शन जो है वो प्रोफेशनल लोग इस्तेमाल करते है इसलिए में आपको Individual ITR के बारे बताने जा रहा हु। 

उसके बाद आपको आपका PAN नंबर तथा आपका उपनाम और आपका जन्म तारीख पूछा जायेगा ये सब एंटर करने के बाद Continue करे। 

उसके बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा तथा 2 Secret Question Select करने को दिए जायेंगे जो आपके द्वारा दी गई इनफार्मेशन को सुरक्षित रखने के लिए लिया जायेगा। उसके निचे की ओर आपको अपनी Contact Details भरनी है और Continue पर क्लीक करना है। 

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर तथा E-Mail  पर  एक OTP प्राप्त होगा।

दोनों OTP आपको आगे ओपन हुई विंडो में भरना होगा तथा उसे Validate करना होगा। 

उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको Confirmation Mail भेजा जायेगा। 

उसके बाद आपको फिर  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in  वेबसाइट पर आना है तथा
Registered User  पर क्लीक करके लॉगिन करे। 

लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस की स्क्रीन खुलेगी। 




आपको e-File क्लीक करना है और पहला ऑप्शन Income Tax Return पर क्लीक करे। 

उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपका PAN नंबर औटोमाटिकली सेलेक्ट होगा उसके निचे आपको अपना Assessment Year करना है उसके बाद ITR केटेगोरी सेलेक्ट करे।
उसके बाद Filing टाइप सेलेक्ट करे 
(i)  Original/Revised Return.
(ii) Filing Against Notice/Order

उसके बाद Submission Mode में  Prepare Online पर क्लीक करे और आगे बढ़े। 

उसके बाद आप अपना Field/Schedule पर टिक करे तथा  I would like to E-Verify Letter.Please Remind Me पर टिक करके Continue पर क्लीक करे। 

उसके बाद आपके सामने एक कुछ इस प्रकार की विंडो खुलेगी।

1. Instruction:-


सबसे पहले आपको इम्पोर्टेन्ट इंट्रक्शन दिए होंगे जो आप ध्यान से पढ़ ले ताकि आपको सारी प्रोसेस अच्छे से समज आ जाये।


2. उसके बाद आप Part A General Information पर क्लीक करे।

उसके अंदर आपको अपनी Personal Information प्रोवाइड करनी होती है जिसमे आपका नाम पता आधार कार्ड की डिटेल्स तथा कॉंटॅक्ट डिटेल्स शामिल होंगे ध्यान रहे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर तथा E-Mail का पता सही से चेक कर ले क्युकी आगे की जो भी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया उसी कांटेक्ट डिटेल पर भेजी जाएगी जिसको आपको आगे वेरीफाई करनी पड़ेगी। उसके निचे की डिटेल्स कुछ इस प्रकार भरे।


ITR www.gksmartideas.com


Imp.  139 (1) Before Due Date.
          139 (4) After Due Date.



3. उसके बाद Computation of Income and Tax पर क्लीक करे।

इसमें आपको अपना Form-16 लेना होगा और उसमे दी गयी Part-B के अनुसार इनकम को यहाँ पर भरना है।
Part-B के अनुसार आपको अपनी Gross Income को भर देना है निचे आपको यदि आपको को House Property से यदि कोई इनकम प्राप्त होती है तो उसे निचे के कॉलम में भरे।
उसके बाद में आपको जो खास-खास जो काम में आने वाले पॉइंट बता दे रहा हु जो आपके काम के है बाकि के में यहाँ नहीं बता रहा हु क्युकी वो आपके कोई काम के नहीं है इसलिए।

आप सीधे निचे की और Part-C पर आ जाये जहा आपको 80 के नियम मिलेंगे उसमे आपको कुछ इस प्रकार भरने है। यहाँ आपके कटौती को दर्शाना है

(i) 80C में (LIC + PF + CHILDREN TUITION FEE + HOME LOAN PRINCIPLE REPAYMENT)
(ii) 80D में ( ALL FAMILY MEMBER MEDICLAIM PREMIUM)

Imp. 
ये सब डिटेल भरने के बाद Part-D में आपको आपका जितना भी Payable Tax होगा वो आ जायेगा। 

Tax payable on Total Income में से आपका Rebate Amount को निकलने के बाद बाकि का जो आपको Tax Payment करना है वो आपके Balance Tax After Relief के कॉलम में आ जायेगा। 


4. उसके बाद आप TAX Details वाले Tab पर क्लीक करे। 

Tax details में आपके Employer द्वारा कटौती किये गए TDS की डिटेल्स अपने आप ही आ जाएगी। 
उसके बाद आप चेक करले की आपके Employer ने आपका TDS कितना काटा है चेक करे की आपका TDS की AmountBalance Tax After Relief की Amount से ज्यादा है तो आपको Tax Refund मिलेगा तथा आपका TDS की Amount.  Balance Tax After Relief की Amount से कम है तो आपको Tax Pay करना होगा। यदि आपका TDS की Amount.  Balance Tax After Relief की Amount के बराबर है तो आपका NIL TAx Return होगा। Salaried में संभवत मोस्ट केस में NIL ही होता है।

यदि आपका कोई Tax Payable बनता है तो आप पहले Tax Pay करके फिर Tax Details के Tab में सबसे निचे के Sch IT में Self Assessment Tax में Pay किये गए Tax भरे की डिटेल्स भरे।

Exa. BSR CODE, DATE OF DEPOSIT, SERIAL NUMBER, AMOUNT.



उसके बाद आगे बढ़े।

5. Tax Paid and Verification

यहाँ पर आपको Exempt Income में यदि आपकी दिखाए गए कॉलम मेसे किसी प्रकार की इनकम हो तो यहाँ बताये।

उसके बाद निचे दिए गए कॉलम में आपको अपना बैंक की डिटेल्स देनी होगी उसमे आपका बैंक का IFSC CODE , बैंक का नाम औटोमाटिकली आ जायेगा तथा उसके बाद 9 DIGIT का Account Number एंटर करे।

उसके बाद  यदि आपके पास कोई और Bank में Account है तो उसकी जानकारी उसके निचे के कॉलम में दे।

यदि आपके पास 2 से अधिक बैंक अकाउंट है तो Add Button Press करके बाकि के अकाउंट की डिटेल्स भरे।

उसके बाद निचे वेरिफिकेशन के कॉलम में आ जाये वहा आपको अपना नाम फिर Father नाम तथा My Capacity As में Self चयन करे Place में आपका City का नाम एंटर करे।

उसके बाद निचे दिए गए Preview & Submit क्लीक करे। 

उसके बाद Preview में सारि डिटेल्स एक बार ध्यान से चेक कर ले कही किसी प्रकार की भूल है तो उसे सुधार ले।

उसके बाद आप अपना ITR Form को Submit कर दे। 

Congratulation दोस्तों आपका ITR Return फाइल हो चूका है।

अब आपको एक छोटी सी प्रोसेस और करनी है वो है आपका Fill किया गया ITR को e-Verify करना। 

बहोत आसान सी प्रक्रिया है आप अपने Dashboard पर आ जाये वहा पर दूसरे नंबर पर आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लीक करे।

उसमे आपको e-Verify का  Option मिलेगा उस पर क्लीक करे. उस पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको आपके द्वारा भरे हुए ITR को दिखाया जायेगा। उसमे ऊपर की और Last में Status में e-Verify का ऑप्शन दिखाई देगा उस क्लीक करे।

उस पर क्लीक करने के बाद आपको 2 - 4 ऑप्शन वेरीफाई करने के मिल जायेंगे।

आपको जो भी विकल्प सरल लगे वो आप चुन ले और अपना ITR Verify कर ले।

उसके बाद आपका ITR Income Tax डिपार्टमेंट में प्रोसेस किया जायेगा और कुछ ही समय बाद आपको आपका ITR का Status आपको Mail कर दिया जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका ITR सही तरह भरा चूका है।

आपका IT Return पूरी तरह Submit हो चूका है। 


इस प्रकार आप अपना ITR स्वयं भरके अपना कीमती समय एवं पैसे दोनों ही बचा सकते है। 



यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो Follow Button  क्लीक जरूर करे, अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। 
यदि आपको ITR भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी। 


हमारी आने वाली नई ब्लॉग :- (पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे )
                                    (इलेक्शन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे)
                                   (ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे )

Follow on :-

Website       :-      www.gksmartideas.com
इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ। 

🤝धन्यवाद 🤝



3 comments:

Thanks for visit my page