मोबाइल से Delete हो गए डाटा वापस लाये।
नमस्कार दोस्तों में Govind Rathore आज आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेके आया हु जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से Delete हो गए Photos को वापस ला सकते है। एक बार फिर स्वागत है GKSMARTIDEAS पर आप सब का, दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है की हमारे से कोई Photos, Video, Audio, Chat, इत्यादि भूल से Delete हो जाता है और बाद में पता चलता है की वो तो हमारे काम की वस्तु थी और हमारे से एक्सीडेंटली Delete हो गई है। बाद में हम YouTube, Internet पर Backup के लिए सर्च करते परन्तु हमें
कोई प्रॉपर ऑप्शन और हमारा सारा Data नहीं मिल पता है। और बहार हमें काफी Costaly पड़ता है। जिसे हम अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते है। इसलिए आज हम आपके के एक ऐसा सॉफ्टवेयर लेके आये है जिससे आप अपना Data आसानी से ला सकते है। साथ ही आपको बता दू के इस सॉफ्टवेयर में बहोत सारे मोबाइल का बिना Root किये ही Data ला सकते और कुछ मोबाइल को Root करना पद सकता है। मोबाइल को Root भी आप इसी सॉफ्टवेयर के द्वारा कर सकते है।
ये सॉफ्टवेयर आपको कहा से मिलेगा वो भी पोस्ट में बता दूंगा। तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
आइये जानते है इस सॉफ्टवेर के बारे में।
सबसे पहले आपको ये सॉफ्टवेर आपको डाऊनलोड करना पड़ेगा इसके लिए आपको में एक लिंक दे रहा हु वहा पर क्लीक करके आप सॉफ्टवेयर को डाऊनलोड कर ले।
सॉफ्टवेयर डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
अब आगे बढ़ते है में यह मान कर चल रहा हु की अपने सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कर लिया है और उसे अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल भी कर लिया है।
आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर ले आपके सामने तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा।
जिसमे आपको डाटा रिकवरी के 6 ऑप्शन मिलेंगे।
- Date Recovery 3. Data Repair 5. Data Switch
- Data Transfer 4. Data Backup & Restore 6. Data Unlock
इसमें से आपके जो भी लागु पड़ता हो वो सेलेक्ट करे। उसके बाद आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन खुलेगी।
जिसमे आपको 3 ऑप्शन दिए होंगे 1. Recover From Phone 2. Recover From SD Card 3. Recover From Broken Mobile.
इसमें से आपके जो भी लागु पड़ता हो वो सेलेक्ट करे। ध्यान रहे आप जो यहाँ आपको अपना SD Card या मोबाइल कनेक्ट करने के बाद आगे बढ़ाना है साथ ही यदि मोबाइल है तो अनलॉक जरूर कर दे। उसके बाद अपने मोबाइल को USB से कनेक्ट करके अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर दे।
मोबाइल कनेक्ट हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल का Model Screen पर दिख जायेगा साथ ही मोबाइल में कुछ सेटिंग करने के सुझाव दिखाए जायेंगे उस प्रकार सेटिंग चेंज कर दे। उसके बाद आपके मोबाइल में एक notification आएगा उसमे Allow करे। उसके बाद आपका मोबाइल पूरी तरह Data Recovery के लिए कनेक्ट हो जायेगा।
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन खुलेगी।
इसमें से जो भी आपको Recover करना है उस ऑप्शन पर टिक करे और Next पर क्लिक कर दे।
उसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे 1 Scan For Deleted File 2 Scan For All File आपको जो जरूर हो उस पर क्लिक करे और Next पर क्लिक कर दे।
नोट:- अपने मोबाइल पर Pin या कोई Password वाला लॉक हो तो उसे पहले निकल ले तथा सिंपल स्क्रीन लॉक रखे ताकि बार बार Restart होने पर आसानी से अनलॉक कर सके।
उसके बाद Start पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपका मोबाइल आपका मोबाइल 2 से 3 बार औटोमाटिकली Restart होगा और प्रोसेस में करीबन 20 से 25 मिनिट लग सकती है।
उसके बाद आपके सारे Deleted डाटा स्कैन किये जायेंगे फिर Device Analyze करके आपके deleted डाटा की एक फाइल तैयार हो जाएगी और आपके मोबाइल में Restore कर दी जाएगी।
दोस्तों इस प्रकार आप अपना Lost तथा Delete फाइल को वापस ला सकते है।
यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आपके मन में इससे पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट जरूर बताये। यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो एक बार Follow Button क्लीक जरूर करे।
! धन्यवाद !
पॉपुलर पोस्ट :-
No comments:
Post a Comment
Thanks for visit my page