Monday, June 3, 2019

Voter ID के लिए ऑनलाइन आवेदन करे Voter ID Election card Ke Liye Online Application

How to Apply Election-Voter Id Online इलेक्शन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।


पहचान पत्र  के लिए ऑनलाइन आवेदन करे:- Voter ID Card

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सब की अपनी प्रिय वेबसाइट ww.gksmartideas.com  पर। दोस्तों वोटर ID यानि मतदाता पहचान पत्र क्या है ये तो आप सबको पता ही होगा। जिसको अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे-वोटर आईडी ,इलेक्शन कार्ड ,पहचान पत्र ,मतदाता कार्ड, इत्यादि। दोस्तों अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप भारत में किसी भी क्षेत्र में अपना वोट नहीं डाल सकते है। आपको मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी हो साथ ही आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हो। भारत में आपका वोटर आईडी पाना बेहद आसान है प्रोसेस में थोड़ा समय जरूर लगता है, अभी DIGITAL INDIA की और प्रगतिशील है हमारा भारत। इसी प्रकार आप अपना वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।


आइये शुरू करते है ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया :-

सबसे पहले आपको National Voters Service Portal पर जाना पड़ेगा। उसका लिंक में आपको निचे दे रहा हुँ।
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो ओपन होगी।



यहाँ पर आपको 6 प्रकार के ऑप्शन दिए गए होंगे जिसमें से आपको Apply Online For Registration of New Voter/Due to Shifting From AC पर क्लिक करना होगा।


नोट :- * वाले कॉलम आपको अनिवार्य भरने होंगे। 

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पहले कॉलम में अपना राज्य जिल्ला तथा विधान सभा क्षेत्र की डिटेल्स भरनी होगी। 




उसके बाद आपका नाम तथा आपके नातेदार का नाम की डिटेल्स सम्बन्ध के साथ भरनी होगी जो नीचे के फोटो में दिखाए गए अनुसार भरनी है। Name, Relative Name, Surname, BirthDate, Gender.



उसके बाद निचे की तरफ आपको अपना पता / Address भरना होगा जिसके बारे में निचे दिखाया गया है। 




उसके बाद आपको अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना होगा। 
साथ में आपको अपनी आयु का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। (Birth Certificate, Pancard, Aadhaar card, Passport, Driving Licence Etc.)
उसके निचे आपको आपका पते का प्रमाण पत्र उपलोड करना है (Electricity Bill,Telephone Bill, Water Bill, Rashan Card, Bank Passbook, Rent Agreement Etc.)





उसके बाद आपको एक घोषणा पत्र भरना होता है जिसमे शहर राज्य तथा जिले का नाम भरना है उसके बाद आपको भेजे पर क्लीक करना है 


उसके बाद सभी पेपर्स की प्रिंट निकल कर उसके साथ अपने सभी बाकि के डॉक्युमेंट्स की ज़ेरोक्स कॉपी पर  स्वय हस्ताक्षर करके अपने नजदीकी आपके विस्तार के इलेक्शन कमीशन आयोग में कूरियर भेज देना है लगभग ३ महीने में आपका वोटर आईडी बनाकर आपके घर आ जायेगा। 



आशा करता हु दोस्तों आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको  परेशानी आती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इसी प्रकार की जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारी website www.gksmartideas.com के साथ जुड़े रहिये। 




यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आपके मन में इससे पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट  जरूर बताये।  यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो एक Whatsapp Group में जरूर Share करे। 

Follow on :-

Website       :-      www.gksmartideas.com
Facebook    :-      Facebook Page

इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ। 


No comments:

Post a Comment

Thanks for visit my page