Band Honge Sare Incoming Calls
बंद होंगे सारे इनकमिंग कॉल्स
हेलो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सब का मेरे ब्लॉग साइटwww.gksmartideas.com पर.
दोस्तों आज में आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हु. जिसके बारे में शायद आपको अभी होगा।दोस्तों क्या आपको पता है की आपकी मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद होने वाली है। जी हां दोस्तों आपकी मोबाइल की इनकमिंग कॉल बंद होने वाली है।
दोस्तों आज के समय में जहा इंटेरनरेट (Internet) और सारे ऑउटगोइंग कॉल्स 200 रुपये में वह आपको ये बात सुनकर बहोत आश्चर्य हुआ होगा के आपके मोबाइल पर इनकमिंग कॉल्स बंद होने वाले है पर ये बात सच है दोस्तों की आपको मोबाइल में १ महीने बाद आपके मोबाइल पर इनकमिंग कॉल्स बंद हो जायेंगे।
आइये जानते है क्या है ये फंडा।
दोस्तों आप सबको पता है की आज के समय में JIO OPERATOR की वजह से बाकि के सारे Telecom operator काफी मुश्किल में आ गए है इसलिए सारे Operator ने मिल कर एक नई पॉलिसी बनाई है जिसका नाम उन लोगो ने एक वैलिडिटी पैक दिया है।
इसमें वो सब कस्टमर शामिल होते है जो jio की रेंज से भी निचे आते है जो अपने मोबाइल में २०,३०,४० का महीना रिचार्ज करवा के काम चलाते है।
इस सब से पैसा वसूलने के लिए बाकि सब operator ने मिलकर एक पॉलसी बनाई जिसमे आप एक महीने बाद अपना बैलेंस उपयोग नहीं कर सकते है मार्किट में monopoly रखने के लिए सारे operator ने एक जैसा एक वैलिडिटी पैक जारी किया है जिसमे यदि आप एक महीने तक रिचार्ज है तो आपकी इनकमिंग कॉल / आउटगोइंग काल्स की वैलिडिटी समाप्त कर दी जाएगी,
जिसकी वजह से आपके खाते में बैलेंस होते हुए भी आप कॉल नहीं कर पाएंगे/ नहीं आपको कॉल्स प्राप्त होंगे।
आपको इसके लिए हर महीने 35 Rs का रिचार्ज करवाना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते है
तो आपका इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल्स बंद कर दिया जायेगा। इसलिए अब आपको अपना सिमकार्ड चालू रखने के लिए आपको हर महीने वेलिडिटी करवानी होगी। इसमें आपको 1 महीने से लेकर 3 महीने तक के प्लान मिल सकते है। और यदि आप लगातार 90 दिन तक रिचार्ज नहीं आपका Sim card तक बंद हो सकता है.
इसी के साथ BSNL आपको देगा 36 Rs में 6 महीने का प्लान।
यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो Follow Button क्लीक जरूर करे, अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
हमारी आने वाली नई ब्लॉग :- (पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे )
(इलेक्शन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे)
इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ।
🤝धन्यवाद 🤝
Very Nice article ! great job. Thanks for sharing.
ReplyDeleteIncrease your business, Promote your post, video, blog to know more click here!
Very Nice article ! great job. Thanks for sharing.
ReplyDeleteIncrease your business, Promote your post, video, blog to know more click here!