नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है gksmartideas.com के ब्लॉग पर। सबसे पहले तो धन्यवाद करना चाहता हु आप सब का की आप सब का बहोत अच्छा सपोर्ट मिला है मेरे सारे ब्लॉग पर। दोस्तों भारत में अभी वर्तमान समय में हम सब एक नई प्रगति की और बढ़ रहे है वो है डिजिटल इंडिया। दोस्तों दूसरे देशो की तरह भारत भी डिजिटल इंडिया की और बढ़ रहा है। हर तरह का कार्य अभी ऑनलाइन होने लगा है जैसे आप घर बैठे किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है,घर बैठे पैनकार्ड बनवा सकते है, इसी प्रकार आज का जो हमारा विषय है वो घर बैठे पासपोर्ट बनाना घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन करना। अब पासपोर्ट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार से भटकने की कोई जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे।
शुरू करते है पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया।
शुरू करते है पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया।
- पासपोर्ट सेवा Passport India की Website पर जाएं। Passport India Website.
- न्यू यूजर वाले बॉक्स पर क्लिक करे ये आपको रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर ले जायेगा।
जिसमे आपको निचे दिए गए सैंपल के अनुसार भरना होगा। यह बेहद आसान है। कोई भी वेबसाइट पर साइन उप करने जैसा। फॉर्म भरने के बाद रजिस्टर पर क्लीक करे।

रजिस्टर करने के बाद आपके मेल आईडी पर एक पासपोर्ट इंडिया से एक मेल प्राप्त होगा जिसमे एक लिंक दिया होगा उस पर क्लीक करके आपके द्वारा रजिस्टर किया गया अकाउंट को वेरीफाई करना होगा.
उसके बाद एक्सिस्टिंग यूजर लॉगिन पर क्लीक करके लॉगिन कर ले।
उसके बाद NEXT BUTTON पर क्लिक करे फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको कुछ Legal Related डिटेल पूछी जाएगी जो नॉर्मली सब में No ही आता है फिर भी अगर कोई नियम इसमें से लागु पड़ता है तो आप उसमे Yes पर क्लीक करे।
उसके बाद आपके सामने एक Sample Passport खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स चेक करके Next Button पर क्लीक करे।
उसके बाद एक्सिस्टिंग यूजर लॉगिन पर क्लीक करके लॉगिन कर ले।
लॉगिन करने के बाद आपको Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport वाला विकल्प चुनना है.
आपके पास दो विकल्प हैं। आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। हमारा सुझाव होगा कि आप फॉर्म को ऑनलाइन ही भरें। ऐसा करके आप समय बचा पाएंगे।

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज के अंदर मौजूद रहता है। हम आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसन तरीका है।
आपके पास दो विकल्प हैं। आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। हमारा सुझाव होगा कि आप फॉर्म को ऑनलाइन ही भरें। ऐसा करके आप समय बचा पाएंगे।

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज के अंदर मौजूद रहता है। हम आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसन तरीका है।
उसके बाद आपका राज्य (State) एवं जिल्ला (District) सेलेक्ट करे।
उसके बाद आपको नीचे दिए गए ऑप्शन पूछे जायेंगे उसमे आपको Fresh Passport पर टिक करना है।
बाकि के दो ऑप्शन में आपके जरुरत के अनुसार सेलेक्ट करे।
| |
उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है सबसे निचे आपको आपका आधार कार्ड का नंबर देना होगा। सुएक बाद आप Save My Details पर क्लीक करे और Next बटन पर क्लीक कर दे।
उसके बाद आपको Family Details में माता पिता का नाम भरना होगा फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे।
Present Residential Address
आगे जो फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपना वर्तमान जहा आप रह रहे वह का पता भरना होगा। ध्यान रहे की आपके पास उस पते का वैलिड (Address Proof) होना चाहिए। जैसे की लाइट बिल ,आपका वोटर आईडी ,आधार कार्ड ,घर का म्युनिसिपल टैक्स बिल ,Etc .
उसके बाद Next बटन पर क्लीक करे।
आगे आपको एक Emergency Contact की डिटेल्स भरनी होती है जिसमे आप अपने घर के किसी अन्य सदस्य का नाम पता और मोबाइल नंबर दे सकते है।
आगे आपको निचे दिए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार डिटेल भरनी होती है।
Identity Certificate/Passport Details
उसके बाद NEXT BUTTON पर क्लिक करे फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको कुछ Legal Related डिटेल पूछी जाएगी जो नॉर्मली सब में No ही आता है फिर भी अगर कोई नियम इसमें से लागु पड़ता है तो आप उसमे Yes पर क्लीक करे।
उसके बाद आपके सामने एक Sample Passport खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स चेक करके Next Button पर क्लीक करे।
उसके बाद आपके सामने एक Self Declaration का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Proof of Birth, Proof of Present Residential Address , तथा Passport Seva SMS Services Enrolment के बारे में भरना होगा।
उसके बाद अपना Place चुने I Agree पर टिक कर उसके बाद Save my Details पर क्लीक करे. उसके बाद एक बार Preview Application Form पर क्लीक करके अपने द्वारा भरी हुई डिटेल्स को एक बार चेक कर ले. चेक करने के बाद आप Submit Form पर क्लीक करे।
उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको जिसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे
- Pay and Schedule Appointment
- View/Print Submitted Form
- Upload Supporting Documents
सबसे पहले Pay And Schedule में जाये वह आपको अपना पासपोर्ट का जो भी Fees होती है वो Pay करनी होगी। अगर आपने FRESH+NORMAL पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है तो आपको 1500 Rs Pay करने होंगे।
उसके लिए भी आपको 2 ऑप्शन दिए जायेंगे। एक आप ऑफलाइन एक ( Challan Generate ) करके कोई भी (SBI Bank) में जाकर Challan की मदद से भर सकते है। दूसरा आप ऑनलाइन Online Payment (Internet Banking, Debit Card, Credit Card) द्वारा कर सकते है में आपको Online Pay करने की सलाह देना चाहूंगा क्युकी Challan द्वारा पेमेंट करने में 2-3 दिन का समय पेमेंट वेरीफाई होने में निकल जाता है। इसलिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुने। पेमेंट करने के बाद पेमेंट Receipt की 2 प्रिंट निकल ले।
उसके लिए भी आपको 2 ऑप्शन दिए जायेंगे। एक आप ऑफलाइन एक ( Challan Generate ) करके कोई भी (SBI Bank) में जाकर Challan की मदद से भर सकते है। दूसरा आप ऑनलाइन Online Payment (Internet Banking, Debit Card, Credit Card) द्वारा कर सकते है में आपको Online Pay करने की सलाह देना चाहूंगा क्युकी Challan द्वारा पेमेंट करने में 2-3 दिन का समय पेमेंट वेरीफाई होने में निकल जाता है। इसलिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुने। पेमेंट करने के बाद पेमेंट Receipt की 2 प्रिंट निकल ले।
पेमेंट करने के बाद आपको Appointment Book करनी पड़ेगी उसमे आपको तारीख और समय के साथ खली स्लॉट दिखाए जायेंगे आप अपनी नजदीकी तारीख ले सकते है। Appointment Book करने के बाद Appointment Letter की 2 प्रिंट निकल ले।
अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद View Saved/Submitted Applications वाले ऑप्शन में फिर से जाना है वह पर आपको Upload Supporting Documents वाले ऑप्शन में जाना है। जहा आपको अपना Date of Birth Proof & Address Proof को Original scan करके अपलोड कर देना है यदि आप ओरिजनल नहीं कर सकते है तो Xerox पर self-attested करके अपलोड करे अपलोड करने के वाली सारे डॉक्यूमेंट PDF FILE में होने चाहिए।
ध्यान रहे आप जो डोकेमेन्ट्स अपलोड कर रहे हो उसमे सारी आपकी डिटेल्स सही सही हो आपको वही डाक्यूमेंट्स आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ले जाने होंगे। जो डॉक्यूमेंट अपलोड किये उनकी 2-2 प्रिंट निकल ले। और अपने हस्ताक्षर (self-attested) करके साथ में रख ले।
उसके बाद आप आप सारे डॉक्यूमेंट की 2-2 प्रिंट निकल के 2-2 सेट बना ले. जिसमे
- Appointment Letter
- Payment Receipt
- Application Form
- Print Application Receipt
- Date of Birth Proof
- Address Proof
इन सारे डाक्यूमेंट्स की 2-2 सेट बना ले और एक सेट पर अपने हस्ताक्षर (self-attested) करके साथ में रख ले।
ये सारे ओरिजनल एवं ज़ेरॉक्स लेके अपॉइंटमेंट की तारीख को पासपोर्ट सेवा केंद्र पर समय से 30 मिनिट पहले पहोच जाये।
वहा सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किये जायेंगे तथा बाकि की सारि प्रोसेस की जाएगी उसके बाद 15 से 20 दिन में पासपोर्ट आपके घर आ जायेगा।
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है फॉर्म भरने में तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो Follow Button क्लीक जरूर करे, अपने Group में Share जरूर करे। यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
हमारी आने वाली नई ब्लॉग :- (पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे )
(इलेक्शन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे)
इसी प्रकार की नई नई जानकारी के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट www.gksmartideas.com के साथ।
🤝धन्यवाद 🤝
NICE
ReplyDeleteThis is a great inspiring article.I am pretty much pleased with your good work.You put really very helpful information. Keep it up. Keep blogging. Looking to reading your next post. yeşil pasaport fiyatları
ReplyDeleteThank you so much for giving your time on our blog. We are always try to better knowledge share here. Stay connect with GKSMARTIDEAS
DeleteWhat i do not realize is actually how you are not actually much more well-liked than you might be now. You are so intelligent. You realize therefore considerably relating to this subject, made me personally consider it from a lot of varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs nice. Always maintain it up! IELTS Certificate
ReplyDelete