Sunday, January 13, 2019

Realme U1 Review In Hindi | सबसे सस्ता मोबाइल 25MP सेल्फी कैमरा वाला

RealMe U1 launch new 25MP Sony AI Selfy Camera Mobile


नमस्कर दोस्तों में Govind Rathore एक बार फिर से स्वागत करता हु आप सब का GKSMARTIDEAS पर. आज हम आपको एक मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैँ अब तक ऐसा था की MI से बेहतर Price और Features के कम्पेरिज़न में कोई कंपनी नहीं थी। अब RealMe ने अपने ;Mobile Phone इंडिया में launch करना चालू कर दिया है। साथ ही RealMe 1 और RealMe 2 को बहोत अच्छा Response मिला है और ग्राहक का Feedback भी काफी अच्छे रहे है। RealMe MI कंपनी को Price, Features, Design, और Specifications  में जबरदस्त टक्कर दे रहा है। उसी का एक नया एक प्रोडक्ट आया है ,

हमरा Facebook Page जरूर Like करे Click Here

 

Letest launch  RealMe U1 Mobile Phone. 

आइये जानते है RealMe U1 Mobile Phone के बारे में। 


अभी तक Realme ने India में 4 से 5 Phones ही launch किया है फिर भी इस phone brand ने हमारे market अपना एक बेहतर position बना लिया है और आज यहाँ Budget Phone बाजार में सबसे बेस्ट में से एक है. Realme U1 full trend featured budget Phone है जिसमे हमें सभी जरुर specifications मिलते है.




Realme U1 full specifications


Release datNovember 2018
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)157.00 74.00 8.00
Weight (g)168.00
Battery capacity (mAh)3500
Removable batteryNo
Wireless chargingNo
ColoursAmbitious Black, Brave Blue, and Fiery Gold
SAR value1.31

DISPLAY

Screen size (inches)6.30
TouchscreenYes
Resolution1080x2340 pixels
Protection typeGorilla Glass
Aspect ratio19.5:9
Pixels per inch (PPI)409

HARDWARE

Processor2.1GHz octa-core
Processor makeMediaTek Helio P70
RAM4GB
Internal storage64GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)256
Dedicated microSD slotYes

CAMERA

Rear camera13-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear flashLED
Front camera25-megapixel (f/2.0)


SOFTWARE

Operating systemAndroid 8.1 Oreo
SkinColorOS 5.2

CONNECTIVITY

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes, v 4.20
USB OTGYes
Micro-USBYes
Headphones3.5mm
FMYes
Number of SIMs2
Active 4G on both SIM cardsYes
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes

SENSORS

Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes
RealMe U1 Price In India 
इस मोबाइल के featurs और design देखने के बाद आपको यही लगेगा की ये मोबाइल लगभग करीब 15000 से 18000 रुपये के आस पास होगी परन्तु ऐसा नहीं है RealMe के दोनों Variant 15000 under के Smartphones Category में आते है।
RealMe U1 3GB Model का Price India में 11,999 रुपये है। 
RealMe U1 4GB Model का Price India में 14,999 रुपये है। 
Extra Information About RealMe U1 




Display – किसी भी Phone का पहला नहीं लेकिन दूसरा सबसे जरुरी feature है Display और Realme U1 में हमें 6.3 inch का Full HD+ Notch screen देखने को मिलता है जो पूरे फ़ोन के 90.8% हिस्से को cover करता है.
Processor –  यह smartphone का brain होता है और यह जितना बेहतर होगा Phone का Performance उतना बेहतर होगा. इस Phone में हमें MediaTek Helio P70 Octa core processor मिलता है और साथ में ARM Mali GPU.
Camera – Realme U1 का सबसे खाश और Highlighted feature है इसमें दिया गया Front selfie camera. जो की 25MP का Sony Camera है. इसके साथ इस Phone में dual rear camera दिया गया है 13 +2MP Combination के साथ.
Memory – Phone में हमें इस समय में चल रहे RAM और Storage variant देखने को मिलते है. पहला memory variant 3GB RAM और 32GB Internal Storage के साथ है और दूसरा variant 4GB RAM और 64GB Internal Storage के साथ है. जरुरत पड़ने पर हम SD Card में माध्यम से इसके Internal Storage को Increase कर सकते है.
Battery  – फ़ोन में हमें Max powerful battery तो नहीं मिलता है लेकिन एक powerful battery जरुर मिलता है जो की 3500mAh का Non-remoable battery है.
यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने Friends Group में Share जरूर करे। यदि आपके मन में इससे पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट  जरूर बताये।  यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो एक बार Follow Button क्लीक जरूर करे। 
! धन्यवाद !

पॉपुलर पोस्ट :-



4 comments:

Thanks for visit my page